भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सन्हौला प्रखंड के धुआबै में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं। इस अवसर पर सीएम करोड़ों रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर कैंसर की जांच-इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम एक स्टॉल लगाएगी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर टीम ने केवल यहां पर कैंसर की स्क्रीनिंग कर रही है, बल्कि यहां पर इलाज व कीमोथेरेपी का इंडोर वार्ड संचालित किया जा रहा है। यहां के डॉक्टरों की टीम डॉ. आर्या सुमन को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर सेंटर के जांच-इलाज को लेकर एक डेमो प्रस्तुत करेंगे और सीएम ...