गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लिंक एक्सप्रेस का उद्धाटन करने आए सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारी में चूक मामले में घिरे सीओ खजनी का बयान दर्ज कर लिया गया है। अब एसपी सिटी जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे। दरअसल, लिंक एक्सप्रेस वे का उद्धाटन 20 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ को करना था। 19 जून को तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसएसपी राजकरन नय्यर खुद खजनी इलाके में पहुंचे थे। वहां पर ड्यूटी चार्ट तक तैयार नहीं था। इसके अलावा खजनी पुलिस ने सुरक्षा का कोई प्लान भी बनाया था। एसएसपी ने सवाल किए तो सीओ और इंस्पेक्टर दोनों एक दूसरे के तरफ देखते नजर आए। इसके बाद एसएसपी ने एसपी साउथ की मौजूदगी में पूरा प्लान तैयार कराया और फिर कार्यक्रम संपन्न हो सका था। इस चूक को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह क...