बक्सर, फरवरी 3 -- तैयारी केशोपुर जलशोध संस्थान केंद्र में तेजी से चल रहा है कार्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे है स्थल का निरीक्षण फोटो संख्या-25, कैप्सन- सोमवार को केशोपुर स्थित जल शोघ संस्थान में मिट्टी हटाता जेसीबी। बक्सर, हमारे संवाददाता। प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में 15 फरवरी को आ रहे है। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिमरी प्रखंड स्थित केशोपुर जलशोध संस्थान केंद्र में तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जलशोध संस्थान में प्रखंड के बीडीओ व सीओ लगातार निगरानी कर रहे है। बल्कि यूं कहा जाए कि दिन का आधा समय उनका वहीं गुजर रहा है। साथ ही वहां पर हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो वहीं पर सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा। ...