मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड स्थित खण्डबिहारी के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री का आगमन गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे संभावित है। इसे लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न टीमों की तैनाती और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग जारी है और संबंधित विभाग निर्देशानुसार कार्य निष्पादित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर मुंगेर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। ऐसे में, मंगलवार को डीएम निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों के...