मधुबनी, जुलाई 23 -- लौकही। सीएम नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर बुधवार को डीएम आनन्द शर्मा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार लौकही प्रखंड पहुंचे। यहां पहुंचते ही वे पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व.हरि प्रसाद साह के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। यहां पर हुए कार्यो का अवलोकन किये। इसी क्रम में वे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के कार्यकताओं से बात चीत कर आवश्यक जानकारी लिए। फिर वे लौकही प्लस टू हाई स्कूल परिसर गये और यहां बन रहे हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर वे अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। बतादे कि पूर्व मंत्री स्व.हरि बाबू की प्रतिमा अनावरण के लिए लौकही में सीएम का 26 जुलाई को संभावित कार्यक्रम है। मौके पर फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार, एसडीओ अनिश कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह,लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित क...