साहिबगंज, अप्रैल 10 -- पतना। झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को प्रखंड के दामिन डाक बंगाल परिसर में हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरू हेम्ब्रम ने की। बैठक में11 अप्रैल को बरहेट भोगनाडीह में आयोजित सिदो-कान्हू मुर्मू जयंती समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिला संयोजक मंडली के सदस्य संजय गोस्वामी ने बताया कि 11 अप्रेल को सभी 13 पंचायत से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भोगनाडीह पहुंचेंगे। उन्होंने सभी पंचायत के अध्यक्ष व सचिव को समय पर अधिक संख्या में लोगों को ले जाने का दायित्व सौंपा । उन्होंने बताया कि भोगनाडीह जाने के लिए सभी कार्यकर्ता 10 बजे तक ईमली चौक पर पहुंचेंगे । वहां से एक साथ भोगनाडीह के लिए रवाना हो जाएंगे। मौके पर प्रखंड सचिव मो शाहबाज, जिला सचिव सुरेश टुडू, पंसस जितेंद्र ...