सिद्धार्थ, अप्रैल 2 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र के देवरिया स्थित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली पर आगामी चार अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन‌ को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आलाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। बुधवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह व डीआईजी दिनेश कुमार पी ने डीएम डॉ. राजागणपति आर व एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम के आगमन को लेकर आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। कमिश्नर व डीआईजी ने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पंडाल, मंच, विद्यालय परिसर की वाउंड्रीवाल के अलावा वीआईपी वाहनों व अन्य वाहनों के लिए पार्कि...