धनबाद, मई 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने डीसी माधवी मिश्रा मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। 20 मई को सीएम हेमंत सोरेन धनबाद आएंगे। बीबीएमकेयू में स्थापित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। डीसी अधिकारियों का साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। वहां की स्थितियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल की जानकारी ली। सीएम से बरवाअड्डा हवाईपट्टी से विश्वविद्यालय तक पहुंचे के मार्ग की जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल, स्टेज, ग्रीन रूम, परिसर की सुरक्षा, साफ सफाई, निकास द्वार सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लेने का निर्देश जारी किया गया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, ग्र...