चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को वाराणसी के नमोघाट पर जायेगे। इसे देखते हुए पुलिस विभाग जिले में रूट डायवर्जन किया है। इसके तहत दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस क्रम में अलीनगर की तरफ से आने वाले सभी वाहन गंजी प्रसाद चौराहा से गोधना चौराहे से होते हुए हाईवे एनएच-19 अथवा रिग रोड से वाराणसी जाएंगे। रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहन, जो दुलहीपुर मुगलसराय जाना चाहते हैं। वह सभी वाहन साहुपूरी तिराहे से व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहे से जाएगें। कस्बा पीडीडीयू नगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले सभी वाहन एफसीआई तिराहे से व्यासनगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की ओर जाने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड अथवा रामनगर होते हुए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...