छपरा, जनवरी 20 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 21 जनवरी को सारण में प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बी. राजेंद्र जिला स्कूल परिसर में पहुंचेंगे।। यहांनवनिर्मित शिक्षा भवन के उद्घाटन और विभागीय समीक्षा बैठक की संभावना है। इसे लेकर सोमवार की देर रात तक शिक्षा भवन में रंग-रोगन, बैनर-बोर्ड लगाने और पूरे कैंपस को आकर्षक रूप देने का कार्य युद्धस्तर पर चलता रहा। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक तैयारियों में जुटे दिखे।सूत्रों के अनुसार पहले यह कहा जा रहा था कि गोपालगंज में समृद्धि यात्रा के कार्यक्रम के समापन के बाद मंगलवार की शाम को ही एसीएस छपरा पहुंचेंगे और वही शिक्षा भवन का उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक लेंगे, लेकिन देर शाम तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं हो सका। अब विभागीय स्...