शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- क्षेत्र के नवादा रुद्रपुर गांव निवासी ब्रजदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। बताया था कि विपक्षी राजवीर और सतेंद्र ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और उन्हें जानमाल की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने थाना, तहसील, डीएम से शिकायत की थी। अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...