झांसी, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री ने बीडा के लिए किसानों से तेजी से जमीन खरीदने के निर्देश दिए है। इसके बावजूद भी किसानों से बैनामे कराने में जानबूझकर देरी क्यों की जा रही ये समझ से परे है। यह कई सवाल खड़े कर रहा है। शिकायत के बाद भी बीड़ा अफसर अपनी धुन में चल रहे हैं। वे हमेश कायदा और कानून का हवाला देकर लोगों को चक्कर कटवा रहे हैं। किसानों की परेशानी कहें या मजबूरी वे अपने बैनामे के लिए दिन दिन भर बीडा कार्यालय में बैठे रहते हैं और शाम होते ही घर लौट जाते हैं। इस मामले को लेकर हाल ही में बबीना विधायक ने राजीव सिंह पारीक्षा ने सीएम को पत्र लिखकर यहां हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी। इस मामले को लेकर वे काफी नाराज है। उनका कहना है कि बीडा मे भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। राजापुर, पुनावली कलां, रक्सा सहित अगर 23 गांवों की बात करें तो अंबावाय...