फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अधर में लटका हुआ है। स्टेडियम परियोजना को लेकर फरीदाबाद (एफएमडीए) को अब तक नगर निगम से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिल पाया है। एफएमडीए ने नगर निगम को दो बार पत्र लिखकर एनओसी की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन मिला। शहर के शान कहे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम कई सालों से खस्ताहाल अवस्था में है। इसे लेकर वर्ष 2015 में कैबिनेट मंत्री व मौजूदा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने 123 करोड़ की लागत से स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। दावा था कि स्टेडियम वर्ष 2020 तक अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनकर तैयार होना था। लेकिन, अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। स्टेडियम को पूरी तरह बनने ...