काशीपुर, मार्च 8 -- काशीपुर। काशीपुर को जिला बनाओ समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को सीएम के काशीपुर आगमन पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसमें महानगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि पिछले पांच दशकों से काशीपुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है। पिछले 22 सालों से भाजपा के विधायक प्रत्याशी काशीपुर को जिला बनाने के आश्वासन पर चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने बताया कि काशीपुर जिले समेत पांच मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को प्रात: दस बजे कटोराताल खान मेडिकल चौक से चीमा चौराहे तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने, अधिवक्ताओं की मांगें पूरी करने, उत्तराखंड में स्मा...