बलरामपुर, नवम्बर 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। 51 शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन में इस समय ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ जी का 25वीं पुण्य तिथि पर विविध कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा भी हो रही है। अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने को देवीपाटन पहुंच रहे हैं। सीएम के आगमन से पूर्व गुरजने वाले राहों को स्वच्छ करने में कर्मचारियों की फौज सोमवार को सुबह से ही लगी रही। सड़कों की धुलाई संग कूड़ा व नालियों की वृहद स्तर पर सफाई की गई। ताकि हर ओर स्वच्छता झलके। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देवीपाटन रोड से लेकर हरैया तिराहे पर नगर पंचायत तुलसीपुर कर्मचारियों की फौज सड़क की सफाई के लिए उतारी गई है,जो पानी से सड़क की धुलाई कर चमका रहे हैं। सड़कों से छुटटा जानवरों को हटाकर जंगल की तरफ छोड़ा गया। जहां भी जरा सी गंदगी दिखी है,उसको प...