प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड और बमरौली एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर डेढ़ हजार पुलिस बल व तीन पांटून पीएसी के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रही। डीसीपी व एडीसीपी स्तर के अधिकारी खुद मोर्चा संभालेंगे। सीएम के आगमन के दिन पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने रिहर्सल किया। वहीं, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने त्रिवेणी सभागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही किसी तरह की चूक नहीं होने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री सुबह हेलीपैड से सड़क मार्ग होते हुए होटल कान्हा श्याम, संगम नोज, बड़े हनुमान मंदिर, आईट्रिपलसी सभागार और बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। अलग-अलग जगह कार्यक्रम को देखत...