मधुबनी, जुलाई 26 -- लौकही,निज संवाददाता। सीएम के आगमन को लेकर डीएम आनन्द शर्मा शुक्रवार को लौकही के विजय मंगलम भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें एसपी योगेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। डीएम ने सीएम के कार्यक्रम की समीक्षा किया। वे हैलीपेड से सड़क व प्रतिमा अनावरण स्थल तक की हर एक गति- विधि पर नजर रखने का निर्देश सभी को दिये। वे वाहन पार्किंग,ट्रैफिक पर भी सम्बंधित अधिकारियों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिये। बैठक में डीएम व एसपी के साथ फुलपरास के एसडीओ अनीश कुमार, डीएसपी अमित कुमार,इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित जिला के प्राय: अधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। बतादें कि डीएम व एसपी संयुक्त रुप से हैलीपैड, प्रतिमा अनावरण स्थल, कोसी...