सहारनपुर, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर आएंगे। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोस्त कि गए हैं। करीब एक घंटा अंबाला रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान अंबाला की तरफ से शहर की ओर आने वाले वाहन नकुड़ से होकर आएंगे ओर जाएंगे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। अंबाला रोड पर दस निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, पांच सीओ के अलावा पीएसी भी तैनात रहेगी। वहीं, मुख्यमंत्री एसपीजी के सुरक्षा घ घेरे में रहेंगे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...