अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। इसमें जिलेभर के फोर्स के अलावा दो कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ लगाई गई है। वहीं, सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्धों पर नजर रखेंगे। डीएम संजीव रंजन व एसएसपी संजीव सुमन ने नुमाइश मैदान में अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग, डी-ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस व सिविल पुलिस सतर्कता से ड्यूटी करें। कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित रूप से रखी जाए। स्कॉर्ट, पायलट के लिए परिवहन शाखा को समय से वाहन उपलब्ध कराने, फ्लीट व्यवस्थापन करने को कहा। ▪️ड्यूटी में लगे समस्त अ...