आजमगढ़, दिसम्बर 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 दिसंबर को जनपद में संभावित आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। वहीं, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलीय कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए जिले में आ रहे हैं। समीक्षा बैठक को लेकर तीनों जिले के पुलिस और प्रशासिनक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान वे नगर से सटे हरिहरपुर गांव में नव निर्मित संगीत महाविद्यालय का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसके साथ ही गंभीरवन में बनकर तैयार संभागीय परिवहन कार्यालय का भी लोकार्पण करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मुख्यमं...