कटिहार, जुलाई 22 -- समेली, एक संवाददाता मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गया है। आगामी 22 सितंबर को उपन्यासकार, कथा शिल्पी अनूप साहित्य रत्न की 43वीं पुण्यतिथि को लेकर पूर्व ही आगामी 26 जुलाई को समेली प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रस्तावित अनूप लाल मंडल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीडीसी कटिहार अमित कुमार, पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी सहित जिला और प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा स्वीकृत हेलीपैड निर्माण स्थल, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सटे कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप पहुंचकर संचालित कार्य बेरिकेटिंग आदि साथ ही प्रखंड मुख्यालय प्रतिमा अनावरण स्थल का जायजा लिया। साथ ही अविलंब कार्य पूरा करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत ...