समस्तीपुर, जनवरी 15 -- समस्तीपुर। अगले 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। नगर निगम के आयुक्त ज्ञान प्रकाश के पत्र पर सदर एसडीओ के शहर में मथुरापुर गोलंबर, समस्तीपुर से रोसड़ा जाने वाले मार्ग बाईपास रोड तथा मथुरापुर घाट, झिल्ली चौक व इलमासनगर रोड में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में झोपड़ियों, कच्चे मकान, गुमटी आदि अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया। नगर निगम से जेसीबी, ट्रैक्टरों व मजदूरों को लगाया गया था। साथ ही नगर प्रशासन की ओर से उप नगर आयुक्त विभूति कुमार, नगर प्रबंधक आशुतोष कुमार को सशक्त बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया था। उनके सहयोग में नगर निगम के कर विभाग के कर दारोगा व सभी सहायक कर ...