वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन एवं सर्किट हाउस जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिन में 11 से 2 बजे के बीच मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान से आधे घंटे पहले आवागमन रोक दिया जाएगा। - गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे। सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। - भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस या गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर नहीं जा सकेंगे। अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। - दूधसट्टी तिराहा भोजूबीर से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे। - गोलघर कचहरी से वाहन सर्...