भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बाढ़ ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण किए जाने की सूचना के बाद आनन-फानन में पूरा प्रशासनिक कुनबा हवाई अड्डा मैदान पहुंच गया। ये अधिकारी करीब तीन घंटे तक सीएम के इंतजार में खड़े रहे। हालांकि पटना से कोई पूर्व सूचना नहीं थी कि सीएम भागलपुर क्षेत्र का भी हाल देखेंगे। फिर भी आपातकालीन स्थिति के लिए तमाम पदाधिकारी तैयार रहे। दरअसल, सीएम ने गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पड़ोसी जिले मुंगेर के अलावा वैशाली के राघोपुर दियारा, पटना के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा तथा मोकामा, बाढ़ एवं फतुहा का टाल क्षेत्र के साथ-साथ बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था। इसी दौरान जानकारी मिली कि सीएम भागलपुर क्षेत्र का हाल भी देख सकते है...