आरा, सितम्बर 2 -- -जगदीशपुर के नयका टोला पर चेक वितरण और स्वारथ साहु खेल मैदान में कार्यकर्ता संवाद होगा -बिहिया चौरास्ता पर सीएम की ओर से योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन कराने की है तैयारी -हेलीपैड को लेकर स्थल चयन में जुटे रहे अधिकारी, स्थलों का जायजा ले किया मंथन, बांटा कार्य जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर अनुमंडल में आगामी छह सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले प्रशासन तैयारी में जुट गया है। मंगलवार को इसे लेकर प्रशासन तीन जगह पर तीन तरह का कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटा दिखा। इस बाबत एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि बिहिया चौरस्ता पर योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, जगदीशपुर नयका टोला मोड़ बस पड़ाव के मैदान में योजनाओं के लाभुकों के बीच योजना राशि चेक आदि वितरण समारोह और जगदीशपुर नगर के स्वारथ साहू खेल मैदान ...