मुंगेर, फरवरी 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 05 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री तारापुर और मुंगेर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सोमवार को मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ उद्घाटन और शिलान्यास स्थलों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सुरक्षात्मक संबंधी कई निर्देश दिए। उनके साथ एसपी सैयद इमरान मसूद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, महापौर कुमकुम देवी, सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। सबसे पहले डीएम राजारानी तालाब पहुंचे वहां की तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के प...