आगरा, मई 6 -- मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचना शुरू कर दिया है। अभी तक नई पुलिस लाइन मैदान पर सीएम की जनसभा और योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रमों के लिए तैयारी की जा रही है। मंगलवार को डीएम ने अपने आफिस पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को पुलिस विभाग, लेकर लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद, विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियेां समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल और अपर पुलिस अधीक्षक ...