गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय में ब्रेन सर्जरी का अनोखा मामला सामने आया है। 60 वर्षीय मरीज के सिर के बाहरी हिस्से में कृत्रिम खोपड़ी की हड्डी प्रत्यारोपित की गई। इस कृत्रिम खोपड़ी की हड्डी को बनवाने में करीब दो लाख रुपए लगे। बेहद गरीब मरीज को यह मदद सीएम अनुदान के जरिए मिली। ऑपरेशन भी फ्री में किया गया। बताया जाता है कि महानगर के 60 वर्षीय रामानंद वर्ष 2024 में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिर की हड्डी कई हिस्सों में टूट गई थी। उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। उस समय इमरजेंसी में उनकी सर्जरी की गई थी। खोपड़ी की टूटी हुई हड्डियों को हटाना पड़ा था। जैसे-तैसे मरीज की जान बचाई गई। खोपड़ी की बायीं तरफ की हड्डी नहीं थी। इसके कारण सिर के एक हिस्से में गड्ढा जैसा बन गया था। करीब डेढ़ महीने पूर्व...