चंदौली, जून 13 -- सकलडीहा, हिन्दुसतान संवाद मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 37 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुदान राशि शुक्रवार को दी जाएगी। इसको लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने गुरुवार को बैठक कर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को लाभार्थियों को सूची उपलब्ध कराने के साथ तहसील सभागार में बुलाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष दैविक आपदा और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत नुकसान हुए किसानों को पांच-पांच लाख का अनुदान देने का प्रावधान है। इस क्रम में तहसील क्षेत्र के कुल 37 लाभार्थियों को अनुदान की राशि उनके खाते में भेजा जायेगा। गुरूवार को तहसील सभागार में सभी लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक दिया जायेगा। इसको लेकर तहसील प्रशासन क...