उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नवाबगंज टोल प्लाजा के समीप बनी भारत की पहली एआई ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देंगे। यूनिवर्सिटी के अंदर बनाए गए हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 881 पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा। सीएम के साथ विशिष्टि अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मौजूद भी रहेंगे। पुलिस और जिला प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में कुल 881 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें चार...