मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के मद्देनजर सोमवार को सर्किट हाउस छावनी बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर दो सौ पुलिसकर्मियों के साथ ही आरआरएफ जवानों की एक कंपनी तैनात रही। इस दौरान केवल पास वाले लोगों को सघन चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। अधिकारी भी सर्किट हाउस पर डटे रहे। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। वे करीब डेढ़ घंटे तक सर्किट हाउस में रहे। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सुबह 9 बजे से ही सर्किट हाउस ओर उसके आसपास के इलाजा छावनी में बदल गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभा...