आगरा, मई 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल नई पुलिस लाइन पर हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक और आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कासगंज जिले के अलावा रेंज से पुलिस कर्मी व पुलिस अधिकारी यहां तैनात किये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी ने पुलिस सुरक्षा का रिहर्सल देखा और सतर्कता व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभा स्थल पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीआईजी चौधरी ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए जानकारियां दीं। सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझाईं। इस दौरान डीएम मेधा रूप और एसपी अंकिता शर्मा सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा ले...