मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी के मुरादाबाद दौरे के मद्देनजर बुधवार को सभी आयोजन स्थल और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। सीसीटीवी कैमरों की मदद से नियमित निगरानी की गई। कमिश्नर आन्जनेय सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल भी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बुधवार दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी के पीपली गांव पहुंचे। वहां अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के बाद मुरादाबाद जिला मुख्यालय पर आकर संविधान पार्क, हनुमान वाटिका, वेस्ट म्यूजियम आदि का अवलोकन किया। 24वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे। देर शाम आवास विकास में बने स्पंदन पार्क का उद्घाटन किए। इस दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। बिलारी में एसपी देहात, सीओ अश...