मधुबनी, सितम्बर 27 -- लौकही,निज संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार के परसाही सिरसिया में आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी। यहां चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। पीपराही सोलाडी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस बल को तैनात किया गया था। पीपराही धोखड़ा नदी के करीब बनाया गया हैलीपेड से लेकर परसाही सिरसिया तक सड़क किनारे बैरिकैटिंग कर दी गई थी। यहां जगह - जगह पुरूष एवं महिला सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। सरकारी व कुछ वीआईपी वाहनों के अलावे किसी भी वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। डीएम आनन्द शर्मा और एसपी योगेन्द्र कुमार हर जगह की निगराणी करते दिखे। कार्यक्रम स्थल से हैलीपैड तक एसडीओ अनिश कुमार और डीएसपी अमित कुमार पूरी तरह चौकस थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...