कटिहार, जनवरी 16 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ फरवरी को समृद्धि यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने गुरुवार को प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत बड़झल्ला पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा सीएम के कार्यक्रम को लेकर बीडीओ मनीषा कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, हेल्थ सेंटर, जीविका दीदी सिलाई कटाई सेंटर का भी जायजा लिया। इस अवसर डीडीसी अमित कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी जिलाधिकारी के साथ थे। जिला पदाधिकारी को स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमुख अमित साह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, स्थानीय मुखिया रोशन कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की बात कही। फोटो कैप्शन। कट...