अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण को लेकर प्रस्तावित पांच दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व पुलिस-प्रशासन ने कवायद को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। दिन भर आला अधिकारी सुरक्षा और व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए कवायद में जुटे रहे तथा ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ व्यवस्था और तैयारी को देखा। साथ ही सीएम की समीक्षा के पूर्व पुलिस लाइन में ड्यूटी में लगाए गए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों और उनके काउंटर पार्ट पुलिस व पैरामिलेट्री तथा अन्य शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने ध्वजारोहण को लेकर आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान तथा प्रधानमंत्री और अन्य विशि...