औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दौरे में तेजी आई है। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुग्रह नारायण स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। शनिवार को एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सीओ निकहत परवीन, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या सहित अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपीजी और जिला प्रशासन की टीम ने स्टेडियम के प्रत्येक हिस्से की जांच की। हेलीकॉप्टर के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड पर ईंट सोलिंग का कार्य चल रहा है। अधिकारियों ने मंच निर्माण और हेलीपैड पर काम कर रहे कर्...