जहानाबाद, नवम्बर 6 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई। बैरिकेडिंग कर आम आदमी को डी एरिया से दूर रखा गया। पत्रकारों को भी डी एरिया में जाने की इजाजत नहीं थी। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात प्रहरियों ने पूर्व में ही आकर मंच व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। तीन स्तरों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। जिससे होकर मुख्य मंच की ओर जाने वाले सभी लोगों के लिए अनिवार्य था। चप्पा चप्पा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं बिहार पुलिस के जवान तैनात थे। सुरक्षा की व्यवस्था इतनी चाक चौबंद की गई थी कि कई नेता को मंच पर जाने की अनुमति नहीं मिली। ऐसे नेता निराश होकर सभा समापन के बाद अपने घर लौटते देखे गए। हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी करपी, निज संवाददाता ।...