किशनगंज, जनवरी 14 -- ठाकुरगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समृद्धि यात्रा के ठाकुरगंज आगमन को लेकर बुधवार को विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, एसडीपीओ द्वितीय मंगलेश कुमार सिंह ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का सघन निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि 6 फरवरी को किशनगंज में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा प्रस्तावित है। अधिकारियों ने कृषि फार्म, उच्च विद्यालय लोधा, पावर ग्रिड चुरली, पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय के बगल पोखर तथा बाईपास सड़क का जायजा लिया गया। निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा मनरेगा पीओ सुप्रिया कुमारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इन स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए तथा तत्काल क...