सहारनपुर, अगस्त 28 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को शहर के दो वार्डों में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन दोनों सड़कों पर लगभग 70 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर और प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी भी मौजूद रही। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर और महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई वार्ड नंबर 16 नवीन नगर पहुंचे। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज देवी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क पर लगभग 23 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त वार्ड 54 नूर बस्ती में भी महापौर और विधायक ने फीता काटकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। इस सड़क पर करीब 46 लाख रुपये की लागत आएगी। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्...