भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक फरवरी की समीक्षा भवन होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए तमाम माननीयों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने प्रगति यात्रा के दौरान होने वाली बैठक में जिला के माननीयों को बुलाने के लिए कहा था। इसको लेकर सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षदों को आमंत्रण भेजा गया है। इसमें जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्षों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा मेयर और जिला परिषद के अध्यक्ष भी बैठक में रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...