पूर्णिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कामाख्या मंदिर परिसर, नवनिर्मित मैदान, भूतहा मोड़ का भी स्थल निरीक्षण किया। कार्यक्रम की भव्यता एवं गरिमा में कोई कमी न रहे और व्यवस्था जनाकांक्षाओं के अनुरूप हो। इसके लिए जिला पदाधिकारी समेत वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श के बाद पार्टी के साथियों को निर्देशित भी किया। मंत्री ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रगति यात्रा विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जब से मैं इस क्षेत्र की विधायक बनी हूँ। माता कामाख्या की धरोहर कामाख्या स्थान परिसर में कई विकास कार्य भी...