सासाराम, मई 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व मुख्य सचिव ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की योजनावार समीक्षा की। बैठक में डीएम उदिता सिंह व संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एकरारनामा की कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरू किया जाएगा। वाजितपुर में काव नदी पर पुल का निर्माण होना है। ग्रामीण कार्य विभाग/कार्य प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कुदरा-बेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण होना है। इसकी भी जानकारी दी गई। करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोंद्धार व चौड़ीकरण,बरांव-जहानाबाद पथ का ज...