बाराबंकी, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री सीएम योगी की 11 नवम्बर को फतेहपुर में सुबह 10 बजे होने वाली सभा को लेकर गुरुवार को पूरे दिन प्रशासनिक अमला विभिन्न स्तर पर तैयारियों में जुटा रहा। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सीएम योगी भगौली रोड पर जयपुरिया स्कूल के बगल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व विशाल राष्ट्रीय एकता यात्रा निकाली जाएगी। विधायक साकेन्द्र वर्मा ने डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हेलीपैड, मंच निर्माण व सभा स्थल का जायजा लिया। सीएम सभा स्थल के दूसरी ओर स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। जहां पहुंचने के लिए डीएम ने रोड मैप बनाने के अलावा सभा स्थल के ऊपर विद्युत पोल व तारों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। तै...