मधुबनी, सितम्बर 27 -- लौकही। सीएम की घोषणा के बाद अब पश्चिमी कोसी नहर की सूरत बदल जाएगी। पूर्व की अपेक्षा इलाके के किसान सहज व सरल तरीकों से सिंचाई कर सकेगें। बतादें कि भारत और नेपाल के संयुक्त प्रयास से इस योजना को 1961 ई. में मंजूरी मिली थी। कुछ तकनीकि कारणों से 1971 ई. में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ। इसे नेपाल स्थित भारदह के निकट कोसी बराज से निकाला गया है। नेपाली क्षेत्र के 35.13 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह लौकही प्रखंड के नारी के निकट भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करती है। भारतीय क्षेत्र में यह 56.69 किलोमीटर है। इससे अब मधुबनी जिला के लौकही,खुटौना,बाबूबरही,खजौली,राजनगर, जयनगर सहित कुल 20 प्रखंडों को तथा दरभंगा के अलीनगर,बेनीपुर,दरभंगा सदर आदि सहित कुल 16 प्रखंडों के किसानों को अब लाभ मिलेगा। बतादें कि इससे राजपुर,बरूआर सहित कई श...