हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- लालढांग, संवाददाता। लंबे समय से प्रतीक्षित पीली पड़ाव और मीठी बेरी जंगल रोड के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को वन प्रभाग और लोक निर्माण विभाग की टीम ने सड़क निर्माण के लिए स्थल सर्वे शुरू कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद की अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के बाद अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया गति पकड़ने लगी है। सर्वे टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला, वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर महेश शर्मा और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक तोमर शामिल रहे। अधिकारियों ने प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण कर जमीन, भू-भाग, वन क्षेत्र और तकनीकी पहलुओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की स्वीकृतियां सुनि...