संभल, नवम्बर 18 -- जिले को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पीडब्ल्यूडी ने चौधरी सराय से बहजोई जिला मुख्यालय तक बनने वाली फोरलेन सड़क का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। यह वही सड़क है जिसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अगस्त को सम्भल में जिला मुख्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान किया था। फोरलेन निर्माण से सम्भल की आवाजाही में क्रांतिकारी सुधार होगा और जिला मुख्यालय तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। प्रस्तावित सड़क करीब 30 किलोमीटर लंबी होगी। मौजूदा टू-लेन सड़क को चौड़ा करते हुए इसे 10 मीटर से बढ़ाकर 17.5 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा। फोरलेन तैयार होने के बाद चौधरी सराय से बहजोई तक सफर न केवल तेज होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सम्भल से जिला मुख्यालय बहजोई को जोड़ने...