बलिया, नवम्बर 5 -- सुखपुरा। क्षेत्र के राइस मिलरों की बैठक बुधवार को कस्बा के एक राइस मिल पर हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चावल मिलरों को बड़ी राहत देते हुए नान हाइब्रिड धान कुटाई में एक फीसदी की रिकवरी छूट देने की घोषणा की सराहना की गई। इससे पहले एक कुंतल धान की कुटाई में राइस मिलों को 67फीसदी चावल देने पड़ते थे, नई घोषणा के बाद 66 फीसदी चावल रिकवरी देनी होगी। सरकार की घोषणा का उत्तर प्रदेश राइस मिल्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री संतोष कुमार गुप्त ने कहा कि इस प्रोत्साह मिलने से रोजगार और निवेश में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर संगठन के राजेश सिंह, सुरेश गुप्त, ध्रुव नारायण सिंह, परमात्मा गुप्त, राजेश गुप्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...