आगरा, मई 29 -- कासगंज आगमन के समय मुख्यमंत्री योगी द्वारा की गई करीब 97 करोड़ की लागत वाली चार प्रमुख योजनाओं की घोषणा के बाद प्रशासन की ओर से कार्ययोजनाएं तैयार कर शासन भेजने की तैयारी है। योजनाओं की तैयार होने की प्रगति को लेकर गुरुवार को डीएम ने समीक्षा की। संबंधित विभाग के अधिकारियों को बेहतर प्लान के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। डीएम का प्रयास है कि, जल्द ही कार्ययोजनाएं शासन तक पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने 20 मई को कासगंज की नई पुलिस लाइन के उदघाटन के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया था। इसी दौरान सीएम ने चार प्रमुख योजनाओं की घोषणा की। जिनमें मुख्यालय पर म्यूजियम निर्माण, कासगंज-सहावर बाईपास रोड, दरियाबगंज स्थित गोखुर झील का ईको टूरिज्म के लिहाज से सौंन्द्रर्यीकरण, नदरई जलसेतु के सौंन्द्रयीकरण एवं सोरों का धार्मि...