मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वार मेमोरियल के निरीक्षण किए जाने को लेकर नगर निगम अधिकारी सुबह से ही तैयारी में जुट गए। वार मेमोरियल जाने वाले मार्ग पर रेड कारपेट बिछाई गई। नगर निगम के चीफ इंजीनियर, प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर और टैक्स विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा भी तैयारियां की मॉनिटरिंग कर दिशा निर्देश दिये गए। सर्किट हाउस से ही मुख्यमंत्री के चले जाने के बाद ही निगम अफसरों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...